बरेली नारकोटिक्स और आगरा पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत नुनिहाई में नशीली दवाओं के बड़े भंडारण पर छापामार कार्रवाई की गई है. बीते दिनों बरेली नारकोटिक्स टीम के द्वारा शहर में नशीली दवाओं पर छापा मारा गया था जिसका कनेक्शन आगरा में मिला तो बरेली नारकोटिक्स और थाना एत्माद्दौला पुलिस टीम के द्वारा मिलकर छापामार कार्रवाई की गई.

इस छापेमार कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में दवाओं का जखीरा बरामद हुआ है. बरेली नारकोटिक्स की टीम ने इस कार्रवाई की सूचना ड्रग विभाग की टीम को दे दी है. बरेली नारकोटिक्स की सूचना पर ड्रग विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी. अब ड्रग विभाग की टीम पूरे मामले की अलग तरीके से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. हरकत में आने के बाद टीमों ने अलग अलग तह तक जानकारी इकट्ठी करने के लिए खोजबीन शुरू कर दी है.

छापेमारी में बरामद हुए नशीले पदार्थ
नारकोटिक्स टीम के द्वारा की गई इस कार्यवाही के दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनको गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही आगरा में दवाओं के अन्य बड़े गोदाम की आशंका को लेकर टीमें जांच पड़ताल में जुटी हुई है. छापेमार कार्रवाई के दौरान कोडेक्स सिरप, ऐटीवेन- 2mg टेबलेट, प्रॉक्सीको कैप्सूल का जखीरा बरामद हुआ है. इसके साथ ही भारी मात्रा में कोडेक्स सिरप की 800 बोतलें मिली हैं. वहीं ऐटीवेन-2mg की 72000 टैबलेट और प्रॉक्सीको के 2400 कैप्सूल बरामद हुए हैं और एक ऑटो भी बरामद किया गया है.

इस कार्रवाई के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि दवाओं का भंडारण कहां से होता था और इनकी सप्लाई कहां तक की जाती थी. इसको लेकर हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है. टीमों की जांच पड़ताल सामने आया है कि गौरव अग्रवाल नामक युवक पूरे सिंडिकेट का माफिया बताया गया है जिसकी धरपकड़ के प्रयास जारी हैं. पुलिस और जांच टीम उसको पकड़ने के लिए जगह-जगह कार्रवाई की जा रही है.