
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्मों में डेब्यू कर चुकी है. वहीं अब हर कोई जानना चाहता है कि क्या निसा देवगन भी अपनी मां काजोल की तरह फिल्मों में काम करेxगी? बॉलीवुड में 90 के दशक के कई मशहूर सितारे हैं जिनके बच्चे अब फ़िल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं. रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल ही में अपनी मां की लिगेसी को को आगे बढ़ाते हुए बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि काजोल की बेटी निसा देवगन भी फिल्मों में एंट्री करेंगी. वहीं इसे लेकर काजोल ने अपना रिएक्शन दिया है.
काजोल की बेटी निसा देवगन भी फिल्मों में करेंगी एंट्री?
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मां’ के प्रमोशन के दौरान काजोल ने फिल्मीज्ञान से बात की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या निसा देवगन भी उनकी लिगेसी को आगे ले जाएंगी जैसे राशा रवीना के लिए कर रही हैं. इस पर काजोल ने साफ जवाब देते हुए कहा, “नहीं, मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा करेंगी. उन्हें फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है. मुझे अपने परिवार के सभी बच्चों से प्यार है और मैं चाहती हूं कि वे वही करें जिससे उन्हें खुशी मिलती है और जो उन्हें लगता है कि वे उसमें सफल होंगे.”
राशा का बॉलीवुड में पहला कदम
राशा थडानी पहले ही बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. उन्होंने अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ फिल्म ‘आजाद’ से फिल्मों में एंट्री की थी. इस फिल्म में अजय देवगन भी थे. भले ही ‘आजाद’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया, लेकिन राशा को उनकी परफॉर्मेंस, खासकर ‘उई अम्मा’ गाने में उनके डांस के लिए खूब पॉपुलैरिटी मिली.
मां कब हो रही रिलीज?
वहीं काजोल की अपकिंग फिल्म की बात करें तो वे हॉरर ट्विस्ट वाली फिल्म ‘मां’ से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही हैं. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक पौराणिक हॉरर ड्रामा है. फिल्म में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा भी हैं. इसकी कहानी चंद्रपुर के काल्पनिक गाँव में सेट की गई है. ये एक मां और उसकी बेटी की कहानी है जो अपने पति की रहस्यमयी मौत के बाद अपने होमटाउन जाती है. वहां, उन्हें एक काला अभिशाप पता चलता है जो उनके जीवन को खतरे में डाल देता है. बता देंकि ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और ये हॉरर, सस्पेंस और इमोशंस का कॉकटेल है.