
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार (19 जून, 2025) को पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएं. आरजेडी सुप्रीमो पार्टी की राज्य परिषद को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मंगनी लाल मंडल को आम सहमति से आरजेडी की बिहार इकाई का प्रमुख चुने जाने की औपचारिक घोषणा की गई.
आरजेडी प्रमुख ने कहा, “आपको यह सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहिए कि (विधानसभा) चुनाव में नीतीश कुमार और आरएसएस को बाहर कर दिया जाए. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनना चाहिए.” इस मौके पर तेजस्वी और राबड़ी देवी भी मौजूद थीं.
कर्पूरी ठाकुर को मार्गदर्शक मानते हैं लालू-नीतीश
लालू ने यह आरोप लगाया कि आरएसएस के लोगों ने कर्पूरी ठाकुर को गाली दी और उनकी सरकार गिरा दी. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और ओबीसी नेता कर्पूरी ठाकुर को पिछले साल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया था. कर्पूरी ठाकुर को लालू प्रसाद और नीतीश कुमार दोनों अपना मार्गदर्शक मानते हैं.
कार्यक्रम में क्या बोले तेजस्वी यादव?
कार्यक्रम में लालू के समापन भाषण से पहले तेजस्वी यादव ने भाषण दिया. इसमें उन्होंने ‘2005 से 2025, बहुत हुआ नीतीश’ का नारा दिया. तेजस्वी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से महागठबंधन की अगली सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत लगा देने की अपील की. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, “लोगों को बताएं कि हमारे सत्ता में रहने के 17 महीनों के दौरान रोजगार सृजन हुआ.”
प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे का जिक्र करते हुए आरजेडी नेता ने कहा, “जब वह सीवान में होंगे तो उन्हें अराजकता और भाई-भतीजावाद जैसे अपने पसंदीदा विषयों पर बोलने से पहले एक बार फिर से सोचना चाहिए.” उन्होंने कहा, “शीर्ष नेताओं के इतने करीबी रिश्तेदारों को विभिन्न आयोगों, बोर्डों और अन्य राज्य निकायों में नियुक्त किया गया है कि राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) अब ‘राष्ट्रीय दामाद आयोग’ कहलाने का हकदार है.”