मुजफ्फरनगर: कहते हैं एक प्यार में पड़ा इंसान कुछ भी कर सकता है, ऐसा ही कुछ हुआ मुजफ्फरनगर में, यहां 2 बच्चों की मां ने प्यार के चक्कर में अपने ही बच्चों के साथ कुछ ऐसा किया कि सबके होश उड़ गए.
मामला, मुजफ्फरनगर के रुड़कली गांव का है. यहां कि रहने वाली मुस्कान की शादी सात साल पहले रुड़कली निवासी वसीम से हुई थी. पिछले दो साल से वसीम टीबी की बीमारी से पीड़ित थे और शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण मुस्कान की इच्छाओं को पूरा नहीं कर पा रहे थे. इसी दौरान मुस्कान की जिंदगी में जुनैद नाम का एक युवक आया, जो उसका करीबी रिश्तेदार था. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे प्रेम संबंध में बंध गए. वसीम अक्सर इलाज और काम के लिए चंडीगढ़ में रहता था, जिसका फायदा उठाकर मुस्कान जुनैद को घर बुलाती थी. दोनों के बीच अवैध शारीरिक संबंध बने.
बच्चों का खर्चा नहीं उठा सकता था प्रेमी, तो…
मुस्कान और जुनैद के रिश्ते में उनके बच्चे अरहान और इनाया रुकावट बनने लगे. मुस्कान ने जुनैद से शादी करने और उसके साथ रहने की जिद की. जुनैद ने कहा कि वह मुस्कान का खर्च तो उठा सकता है, लेकिन बच्चों का नहीं. इसके बाद दोनों ने मिलकर एक खौफनाक साजिश रची. जुनैद ने मुस्कान को जहर लाकर दिया, और 19 जून की सुबह मुस्कान ने अपने दोनों बच्चों को चाय में जहर मिलाकर पिला दिया. इसके बाद दोनों बच्चों की मौत हो गई.
मंजर देख पुलिस भी रह गई सन्न
शुक्रवार दोपहर पुलिस को दो बच्चों की मौत की सूचना मिली. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां का मंजर देखकर हर कोई सन्न रह गया. पांच साल का अरहान और एक साल की इनाया मृत अवस्था में पड़े थे. बच्चों के पिता वसीम काम के सिलसिले में चंडीगढ़ गए हुए थे, और घर पर केवल बच्चों की मां मुस्कान मौजूद थी.
मुस्कान का काम तमाम
जांच में बच्चों के शरीर पर कोई चोट या घाव के निशान नहीं मिले. मुस्कान से पूछताछ में उसने बताया कि उसने सुबह बच्चों को नाश्ते में चाय और बिस्कुट दिए थे. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा, और बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि बच्चों की मौत जहर देने से हुई थी. इसके बाद पुलिस ने मुस्कान से सख्ती से पूछताछ की, और उसने अपने जुर्म का कबूल कर लिया. पुलिस ने इस डबल मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ में सारी साजिश का खुलासा कर दिया. हालांकि, जुनैद अभी भी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.