बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों हर जगह छाई हुई हैं. उनकी फिल्म मां रिलीज होने के लिए तैयार है. काजोल मां के प्रमोशन में लगी हुई हैं. ये फिल्म 27 जून को रिलीज हो रही है. काजोल फिल्म के प्रमोशन की वजह से कई इवेंट में स्पॉट हो रही हैं. हाल ही में वो एक इवेंट में गई थीं जहां पर सनी लियोनी भी थीं. काजोल ने सनी को इग्नोर कर दिया.
काजोल ने किया सनी को इग्नोर
वायरल वीडियो में सनी लियोनी व्हाइट ड्रेस में पैपराजी के लिए पोज देती आ रही हैं. वहीं पर काजोल भी आती हैं. मगर वो पहले रुक जाती हैं और सनी के जाने का वेट करती हैं. सनी के जाने के बाद काजोल रेड कार्पेट पर जाती हैं. इस दौरान काजोल ने सनी से कोई हाय-हैलो नहीं किया. वो अपना पोज देने लगती हैं. काजोल के लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है.
काजोल और सनी के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. काजोल के इस एटिट्यूड को लोग गलत बता रहे हैं. एक ने लिखा- ये नई जया बच्चन हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- मैं भी काजोल को इग्नोर करूंगी. एक ने लिखा- काजोल को लगता है वो सबसे ऊपर हैं. दूसरे ने लिखा- काजोल से अच्छी तो सनी लग रही है.
ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. काजोल के एटिट्यूड की वजह से इसे खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक भी कर चुके हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल की मां 27 जून को रिलीज हो रही है. ये एक माइथोलॉजिकल-हॉरर फिल्म है. जिसमें काजोल अपनी बेटी को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. वहीं सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं मगर उन्होंने अपने किसी लेटेस्ट प्रोजेक्ट की जानकारी नहीं दी है.