फिल्म सितारे जमीन पर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी पहुंची थीं.
सितारे जमीन पर की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड सितारों का तांता लगा था. शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक सभी शामिल हुए थे. रेखा भी आमिर के लिए स्क्रीनिंग पर आईं थीं. रेखा जिस इवेंट में जाती हैं वहां चार चांद लगा देती हैं. सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग पर भी उनका एक अलग चार्म था.
वो मस्ती वाले अंदाज में रहती हैं. उन्होंने साड़ी के पल्ले से सिर को ढक रखा था और आमिर खान के साथ पोज दे रही थीं.आमिर खान और रेखा दोनों के चेहरे पर एक बड़ी स्माइल थी. दोनों ही खूब जमकर पोज दे रहे थे. रेखा साड़ी में बेहद खूूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने हमेशा की तरह अपना मेकअप किया हुआ था. उनकी फोटोज पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.एक फैन ने लिखा- ये एवरग्रीन ब्यूटी हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- रेखा जी जैसा कोई नहीं है. रेखा ने डबल शेड सिल्क की साड़ी पहनी थी. मांग में सिंदूर और डार्क लिप्स्टिक में रेखा बेहद सुंदर लग रही थीं.उन्होंने विक्की कौशल के साथ भी ढेर सारे पोज दिए. विक्की और आमिर दोनों के साथ उन्होंने रेड कार्पेट पर फोटो क्लिक करवाईं.