
उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक बाप ने अपने ही 15 साल के बेटे की मंगेतर को लेकर फरार हो गया. उसने उसके साथ निकाह भी कर लिया. शबाना अपने पति का ये कारनामा बताते हुए बहुत बेबस नजर आती हैं. उनके पति शकील ने कुछ दिनों पहले नाबालिग बेटे का रिश्ता जबरन एक लड़की के साथ तय किया था. शबाना इस रिश्ते के खिलाफ थीं. उन्होंने लड़की की बड़ी उम्र का हवाला देते हुए रिश्ता न करने की सलाह दी. इस पर शकील ने उनकी पिटाई की और लड़की के साथ 15 साल के बेटे का रिश्ता तय कर दिया. हालांकि, इसके पीछे उसकी नीयत का पता बाद में चला जब वह अपनी ‘होने वाली बहू’ को ही लेकर फरार हो गया.
शबाना की जुबानी—
” ये कहानी तीन साल से चल रही थी. पति रोज मुझे मारते थे. हमने कहा बात क्या है. बाद में पता चला कि खेमपुर की रहने वाली एक लड़की है. उसके चक्कर में ये मुझे मारते थे. दो बार वह उसके साथ पकड़े भी जा चुके हैं. फिर भी नहीं माने. एक दिन शकील ने कहा कि ‘मैं बेटे का रिश्ता कर रहा हूं.’ मैंने मना किया कि लड़की बड़ी है. और हमारा लड़का सिर्फ 15 साल का है. इसके बावजूद शकील नहीं माने. मारपीट कर जबरन हमें उसके घर लेकर गए. आखिर में बेटे का रिश्ता उस लड़की के साथ हो गया. इसके कुछ ही दिन बाद से नई कहानी शुरू हो गई. मैंने सोचा कि होने वाली बहू से सास बात कर सकती है. देवर बात कर सकता है. ननद हो तो वह बात कर सकती है, लेकिन ससुर से बार-बार बात करने का क्या मतलब है. शकील और वो लड़की पूरा-पूरा दिन वीडियो कॉल पर होते थे. दिन-रात फोन पर उनकी बात होती थी ”
शबाना के मुताबिक शकील ने जब बेटे से बताया कि वह उसका रिश्ता कर रहे हैं तो उसने भी साफ इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह अभी नाबालिग है और अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है. उसने पिता से ये भी कह दिया कि लड़की उसके लायक नहीं है. वह उससे शादी नहीं कर सकता. रिपोर्ट के मुताबिक शकील का होने वाली बहू से पहले से संबंध था ये बात बेटे अयान से छिपी नहीं थी. उसके पास इसके सबूत भी थे. उसने साफ कह दिया कि उसके फोन में पिता की ‘आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्डिंग्स’ हैं. इसलिए वो ये शादी नहीं कर सकता. अयान की यह बात पिता को अखर गई. आरोप है कि इसके बाद वह डेढ़ तोला सोना, 2 लाख रुपये, कपड़े , फोन और गाड़ी लेकर ‘होने वाली बहू’ के साथ फरार हो गया. अब शबाना का कहना है कि पति के अलावा उनके जीवन में और कोई नहीं है. न मां है, न बाप. भाई-बहन भी नहीं हैं. सिर्फ शौहर उनके थे, उसे भी ‘छीन’ लिया गया. शबाना ने बताया कि शकील के माता-पिता ने भी निकाह में उसकी मदद की थी. उन्होंने उसे धमकी दी थी कि जो कर सको कर लो. अभी तो बेटे का एक और निकाह कराऊंगा.