
कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सगाई से कुछ घंटे पहले एक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. युवती के परिजनों के अनुसार, वह सगाई के लिए खरीदे गए गहनों और घर में रखे कैश को भी अपने साथ ले गई है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती और उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है.
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सगाई से कुछ घंटे पहले ही एक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. युवती अपने साथ सगाई के लिए रखे गए सोने-चांदी के जेवर, नगदी और अन्य कीमती सामान भी लेकर चली गई. उस समय घर पर लड़की के परिजन और रिश्तेदार बड़ी संख्या में मौजूद थे, जो विवाह कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे थे. पीड़ित पिता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, 20 जून को उसकी 19 वर्षीय बेटी की सगाई होनी थी. कार्यक्रम को लेकर घर में दिनभर तैयारियां चल रही थीं और देर रात तक रिश्तेदारों का आना-जाना लगा था. तहरीर के मुताबिक, 20 जून की भोर करीब 3 बजे गांव का युवक गोलू यादव युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. सुबह जब घर की महिलाएं युवती को तैयार करने उसके कमरे में पहुंचीं, तो वह वहां नहीं मिली. खोजबीन के बाद जब कहीं कुछ पता नहीं चला, तो परिजनों को जानकारी मिली कि वह गांव के युवक गोलू यादव के साथ फरार हो गई है. साथ ही वह घर से सगाई के लिए रखे गए जेवरात, नगदी और अन्य सामान भी लेकर गई है.
पहले तो लोकलाज के डर से परिजन बात को छिपाते रहे, लेकिन जब लड़के वालों ने जिद की तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद युवती के परिजनों ने घटना की सूचना तुर्कपट्टी थाने को दी. तुर्कपट्टी थाना प्रभारी राज प्रकाश सिंह ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और युवती की तलाश की जा रही है.