
पिछले कुछ दिनों से देश में राजा रघुवंशी मर्डर केस का सबसे ज्यादा जिक्र हो रहा है. सोनम नई नवेली दुल्हन ने शादी के महज 12 दिनों में अपने पति को मौत की नींद सुला दिया. इस कत्ल की साजिश जितनी खौफनाक है, उतनी ही उलझी हुई भी है. शिलांग पुलिस लगातार इस पहेली को सुलझाने में जुटी है. लेकिन आज जिस वारदात के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो सोनम की साजिश नहीं, बल्कि उससे बढ़कर खौफनाक कहानी है. मामला है तेलंगाना के कुरनूल के तेजेश्वर और ऐश्वर्या का.
18 मई 2025 को तेजेश्वर और ऐश्वर्या पूरे रीति रिवाज और धूमधाम शादी हुई. तेजेश्वर घर से सुबह-सुबह काम के लिए निकला था तो फिर कभी वापस नहीं लौटा. भाई ने कुरनूल पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जब ऐश्वर्या की कॉल डिटेल निकलवाई तो चौंकाने वाली बात सामने आई. शादी के पहले ऐश्वर्या 13 मई को एक बैंक कर्मचारी के साथ भागी थी और 16 मई को घर वापस आ गई थी. शादी के पहले ऐश्वर्या ने तेजेश्वर को भरोसा दिलाया था कि वह उसके साथ शादी करना चाहती है.
लेकिन जब तेजेश्वर गायब हुआ तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया, पुलिस ने जब ऐश्वर्या के कॉल रिकॉर्ड चेक किए तो, सीडीआर से पुलिस को पता चला कि ऐश्वर्या शादी के बाद भी लगातार उसी बैंक कर्मचारी से बात कर रही थी, जिसके साथ वो शादी से पहले गायब हुई थी. कॉल डिटेल रिकॉर्ड से ये सामने आया कि ऐश्वर्या ने उसकी शादी हो जाने के बाद भी उस बैंक कर्मी से 2,000 से ज्यादा बार बात की थी. जब ऐश्वर्या से पुलिस ने इस बाबत पूछताछ की, तो पहले वो मुकर गई.
जब पुलिस ने सबूत सामने रखे, तो ऐश्वर्या और उसकी मां सुजाता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि वे दोनों मां और बेटी एक ही शख्स मतलब उस बैंक कर्मचारी के साथ प्रेम संबंध में थीं. सुजाता काफी वक्त से उस शख्स के साथ रिलेशन में थी, और बाद में उसकी बेटी ऐश्वर्या भी उसके नजदीक आ गई थी. मगर जब ऐश्वर्या की शादी तय हुई, तो उन्हें लगा कि तेजेश्वर उनके रास्ते का कांटा बन जाएगा. ऐश्वर्या को उस बैंक कर्मी के साथ रहना था और तेजेश्वर की संपत्ति भी हथियानी थी.
पुलिस की जांच में ये भी सामने आया कि बैंक कर्मचारी ने हत्यारों को सुपारी दी और 17 जून को तेजेश्वर की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद उसकी लाश पन्याम के पास सुनसान जगह पर फेंक दी गई. चलिए आपको बताते हैं राजा रघुवंशी और तेजेश्वर के कत्ल में मेल खाने वाली 5 खास बातें.
राजा रघुवंशी और तेजेश्वर को में एक जैसी है कहानी
1. राजा रघुवंशी और तेजेश्वर की मई में ही शादी हुई थी. राजा और सोनम की 12 मई को शादी हुई थी. वहीं तेजेश्वर और ऐश्वर्या की 17 मई को शादी हुई थी.
2. सोनम और ऐश्वर्या ने प्रेमी संग मिलकर, पहले तो प्रेमियों को लोकेशन भेजा, फिर अपने मासूम पतियों को मौत के घाट उतारा.
3. सोनम और ऐश्वर्या दोनों ने शादी के पहले परिवार को चेतावनी दी थी. सोनम ने शादी के पहले कहा था कि इस शादी का अंजाम पूरी दुनिया देखेगी, वहीं ऐश्वर्या अपने प्रेमी संग भाग गई थी.
4. सोनम और ऐश्वर्या दोनों की शादी पहले किसी और डेट पर होने वाली थी, लेकिन जल्दबाजी के चलते शादी जल्दी करा दी गई थी.
5. राजा रघुवंशी और तेजेश्वर दोनों के चेहरे पर उनकी खुशी झलक रही थी. वहीं सोनम और ऐश्वर्या के चेहरे इतने मासूम थे कि कोई समझ ही नहीं पाया कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है.