इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में फिर एक नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. शिलांग पुलिस की एसआईटी की टीम लगातार केस की जांच कर रही है. अब पुलिस को शक है कि तांत्रिक क्रिया के चलते राजा की हत्या हुई थी. पुलिस ने सोनम रघुवंशी के दोस्तों की जानकारी निकाली है. इतना ही नहीं सभी के मैसेज का पूरा डाटा भी तैयार कर लिया गया है. फिलहाल शिलांग पुलिस की एक टीम इंदौर में एक्टिव है. टीम लगातार राजा हत्याकांड से जुड़े सबूतों को जुटाने की कोशिश कर रही है. राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच तेज हो गई है. पुलिस अब शिलोम जेम्स और चौकीदार बल्लू उर्फ बलवीर के सामने लोकेंद्र को बैठाकर पूछताछ करेगी. बुधवार को एसआईटी की टीम इंदौर में आरोपियों से आमने-सामने पूछताछ करेगी.शिलांग पुलिस की एसआईटी की टीम लगातार सोनम रघुवंशी के लैपटॉप की तलाश कर रही है. पूछताछ में शिलोम जेम्स ने बताया है कि उसने किसी सुनसान इलाके में सोनम का लैपटॉप फेंक दिया था. बताया जा रहा है कि सभी आरोपियों को लेकर एसआईटी की टीम बुधवार को शिलांग जा सकती है.बताया जा रहा है कि सोनम के बैग को आरोपी शिलोम, लोकेंद्र और चौकीदार बल्लू ने गायब किया था. पुलिस का मानना है कि सोनम के लैपटॉप से राजा रघुवंशी की हत्या की प्लानिंग और हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग मिल सकते है. इतना ही नहीं ग्वालियर में पकड़ाए आरोपी लोकेंद्र को पुलिस इंदौर भी ला सकती है.शिलांग पुलिस की एसआईटी की टीम ने राजा रघुवंशी केस की जांच तेज कर दी है. देवास नाके फ्लैट के आस पास के बिल्डिंग और कार शो रूम के डीवीआर को शिलांग पुलिस ने जब्त कर लिया है. हीरा बाग कॉलोनी के जिस फ्लैट पर आकर सोनम रुकी थी, उसके आसपास के डीवीआर को जब्त किया है. इसी फ्लैट से सोनम की मिस्ट्री बैग गायब हुई थी. शिलोम जेम्स और बिल्डिंग के चौकीदार ने मिलकर बैग को ठिकाने लगाया था. डीवीआर को जब्त कर क्राइम ब्रांच थाने लाया गया है. अब माना जा रहा है कि इस डीवीआर से कई और राज सामने आ सकते हैं.