
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक अजब गजब मामला सामने आया है. यहां एक 20 साल की लड़की ने अपने बिजनेसमैन प्रेमी को प्यार से फोन किया और मंदिर में अकेले मिलने के लिए बुलाया. बेचारा प्रेमी झट प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. मगर, उसे क्या पता था कि वो गया था गर्लफ्रेंड से मिलने, लेकिन साथ में पत्नी ले जाएगा. जी हां, जैसे ही वो मंदिर में पहुंचा तो लड़की चिखने चिल्लाने लगी, मुझसे कौन शादी करेगा. यह 3 साल से मेरे साथ रिलेशन में हैं. दो बार अबॉर्शन करा चुका है. अगर मैं आज इसके साथ ऐसा नहीं करती तो क्या करती. मेरी कोई इज्जत नहीं है. मैं अपने हक के लिए लड़ रही हूं तो गलत हो गई. फिर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में जबरन मांग में सिंदूर भरवा लिया. मामला हाटा कोतवाली क्षेत्र के मंझरिया देवी मंदिर परिसर का है. यहां की 20 साल की शालू ने अपने बिजनेसमैन प्रेमी अनमोल (22) से जबरन अपनी मांग में सिंदूर भरवाया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस अनमोल और शालू को कोतवाली ले गई, फिर पूछताछ के बाद छोड़ दिया.
अनमोल मद्धेशिया नगर पंचायत सुकरौली का रहने वाला है. उसके घर से 500 मीटर दूर, सुकरौली-बढ़या मार्ग पर शालू अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहती है. शालू के पिता शंभू शर्मा गुजरात में मजदूरी करते हैं. शालू 12वीं की छात्रा है. उसके कॉलेज के गेट के सामने अनमोल मद्धेशिया की ज्वेलरी की दुकान है. अक्सर शालू किसी न किसी बहाने उसकी दुकान पर जाया करती थी. तभी दोनों के बीच बातचीत होने लगी फिर प्यार हो गया. पिछले 3 साल से दोनों रिश्ते में थे. दोनों आए दिन मंझरिया देवी मंदिर पर मिला करते थे. सोमवार देर शाम को भी शालू ने अनमोल को मिलने के लिए मंदिर बुलाया. यहां दोनों बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान किसी ग्रामीण ने उन्हें देख लिया और शालू की मां सुनीता को फोन कर इसकी जानकारी दी. शालू की मां सुनीता मौके पर पहुंच गई और भीड़ जुटाकर हंगामा करने लगी. उन्होंने मंदिर से माता को चढ़ा सिंदूर लाकर बेटी को दे दिया. शालू ने जबरन अनमोल के हाथ से अपनी मांग में सिंदूर भरवाया. इसके बाद उसने अनमोल का हाथ पकड़कर अपनी मां के पैर छुए. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है.घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शालू और अनमोल को कोतवाली ले जाकर पूछताछ की, फिर उन्हें वापस घर भेज दिया. दोनों को अगले दिन थाने बुलाया गया. कोतवाल राम सहाय चौहान की मौजूदगी में एक पंचायत चली, जिसमें दोनों पक्षों के करीब 20 से 25 लोग मौजूद रहे. इस दौरान कोतवाल ने कहा कि यदि लड़की के साथ अन्याय हुआ है, तो वह लड़के और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजेंगे. वहीं लड़की ने कहा कि वह कोई हंगामा नहीं चाहती बस साथ रहना चाहती है. अनमोल मद्धेशिया, व्यवसायी अनिल मद्धेशिया का इकलौता बेटा है. घटना के बाद परिवार सदमे में है. पिता अनिल मद्धेशिया ने कहा-बेटे को फंसाने के लिए साजिश रची गई है.