पाकिस्तान अपनी ज़मीन पर आतंकवादियों को पालकर दुनियाभर में अशांति फैलाता है लेकिन खुद उसके घर में भी हालात ये है कि वो खुद को भी नहीं बचा पा रहा. मंगलवार को दक्षिणी वजीरिस्तान के दो इलाकों -सरगोधा और कुर्रम में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बड़े मले किए. इसमें पाकिस्तान का वो मेजर मोइज अब्बास मारा गया, जिसने कैप्टन अभिनंदन को पाकिस्तान की सीमा में पकड़ा था और उन पर अत्याचार किया था.
भारतीय वायु सेवा के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को पाकिस्तान की सीमा में पकड़ने वाले पाकिस्तान फौज के मेजर सैयद मोइज अब्बास शाह समेत 14 अन्य पाकिस्तानी फौजियों को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने मार गिराया. पाकिस्तानी फौज ने इस खबर की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की लेकिन कहा कि आतंकवादियों से मुठभेड़ में कुछ फौजियों की मौत हुई है.
तहरीक-ए-तालिबान का हमला
पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में उसे कई आतंकी और उग्रवादी संगठनों से लड़ना पड़ता है. दक्षिणी वजीरिस्तान के सरगोधा और कुर्रम इलाके में मंगलवार को आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान नाम के आतंकी संगठन और पाकिस्तानी फौजके बीच झड़प हुई इस झड़क के दौरान चौदह पाकिस्तानी फौजी मारे गए. आतंकवादी संगठन ने घात लाकर हमला किया था इस दौरान यह पाकिस्तानी फौजी संभल भी ना पाए और मारे गए. पाकिस्तान के प्रशासन ने इस बात आधिकारिक तौर पर मोइज अब्बास की मौत की पुष्टि नहीं की है. हालांकि पाकिस्तान के कई प्रो सोशल मीडिया एकाउंट्स ने इस बात की पुष्टि की है कि सरगोधा में हुई सड़क के दौरान मेजर सैयद मोइज समेत कुल 6 लोग मारे गए.
कौन था मेजर सैयद मोइज अब्बास ?
जब इस हमले में मारे गए फौजियों की पहचान की गई, तो पाकिस्तानी फौज की सिक्स कमांडो बटालियन में तैनात रहे मेजर सैयद मोइज अब्बास शाह का भी नाम आया. मेजर सैयद सरगोधा इलाके में एक तलाशी अभियान में लगा हुआ था, जब तहरीक-ए-तालिबान का हमला हुआ. आपको बता दें कि साल 2019 में मेजर सैयद मोइज अब्बास का नाम तब चर्चा में आया था, जब उसने दावा किया था कि भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर एक नाटकीय हवाई झड़प के बाद भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को उन्होंने पकड़ा था.
इस घटना को लेकर उन्होंने बाकायदा मीडिया पर कई बयान भी दिए थे. ग्रुप कैप्टन अभिनंदन ने पाकिस्तान F- 16 को मार गिराया था. इस दौरान उनका MIG-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उन्हें पाकिस्तान की सरजमीं पर उतरना पड़ा था. मेजर सैयद का दावा था कि जब अभिनंदन पाकिस्तान की सरजमी के उतरे थे तो उन्होंने और उनकी यूनिट ने अभिनंदन को पकड़ा था.