छत्तीसगढ़ में हैरान कर देने वाले मामलों के बीच एक और अजब-गजब मामला सामने आया है. एक लड़की और लड़के के लिए उनका शादी का दिन बेहद खास होता है. बिलासपुर के बिलासपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ, यहां दुल्हा-दुल्हन की बड़े धूम-धाम से शादी हुई. इसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा कर के ले गया. दुल्हन खुशी-खुशी ससुराल में कुछ दिन रही और सारे रीति रिवाज निभाए. इसके बाद दुल्हन पगफेरे की रस्म के लिए कुछ दिन के लिए मायके गई. इसके बाद जो कांड हुआ हैरान कर देने वाला था.
दरअसल, पगफेरे के लिए जब दुल्हन जब ससुराल गई तो उसने अपने आशिक से मिलना शुरू कर दिया. शादी के 20 दिन बाद जब दूल्हा, दुल्हन को वापस ले जाने गया. दुल्हन भी उसके साथ अपने मायके से निकल गई. लेकिन इस बीच दुल्हन का प्रेमी अपने दो दोस्तों के साथ रास्ते में आ पहुंचा. उसने दुल्हन और दूल्हे को रोक लिया और दूल्हे पर हमला कर दिया.
दूल्हा हुआ उदास, फिर…
इसके बाद दुल्हन बाइक से उतरकर प्रेमी के पीछे बैठकर वहां से रवाना हो गई. दूल्हे का कहना है कि पत्नी ने खुद दूसरे युवक के कंधे पर हाथ रखा और पीछे मुड़कर तक नहीं देखा. इसके बाद दूल्हे राजा का दिल टूट गया और उन्होंने परेशान होकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. सोशल मीडिया से लेकर हर कहीं अब ये खबर चर्चा का विषय बनी हुई है.