
चीन के किंगडाउ में शंघाई सहयोग संगठन (SCO Summit-2025) की एक अहम बैठक हुई है. इस समिट में SCO के सदस्य देशों के रक्षा मंत्री जुटे थे. डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने SCO के ज्वाइंट स्टेटमेंट पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया, क्योंकि इसमें पहलगाम आतंकवादी हमले का जिक्र नहीं था, जबकि पाकिस्तान के जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाइजैक का उल्लेख किया गया था. अब कांग्रेस भी राजनाथ सिंह के इस बोल्ड रवैये की मुरीद हो गई है. बीजेपी के कटु आलोचक और कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने राजनाथ सिंह के रवैये की तारीफ करते हुए कहा कि हमें किसी के सामने नहीं झुकना चाहिए.
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भाजपा और उसकी नीतियों के मुखर विरोधी माने जाते हैं, लेकिन शशि थरूर की तरह देश की बात पर वह पार्टी से ऊपर उठकर अपनी बात कहने में नहीं हिचके. कन्हैया कुमार ने एक बार फिर से यह बात साबित कर दी है. दरअसल, चीन की अध्यक्षता में किंगडाउ में SCO समिटचल रहा है. गुरुवार 26 जून 2025 को SCO के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की अहम बैठक हुई. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. समिट लेवल की बैठक के बाद जब ज्वाइंट स्टेटमेंट तैयार किया गया तो उसमें चीन ने अपने यार पाकिस्तान के समर्थन में चालबाजी कर दी. संयुक्त बयान में जाफर एक्सप्रेस हाइजैक कांड का उल्लेख तो था, लेकिन पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले का जिक्र तक नहीं था. इसके बाद राजनाथ सिंह ने इसपर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया.