भिंड. जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के पुलेह गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने सबको सन्न कर दिया है. शादी के महज चार महीने बाद एक नई नवेली दुल्हन की हत्या उसके ही पति ने कर दी. वजह जानकर कोई भी हैरान हो जाएगा. पति जबर सिंह दोहरे, शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा था. उसने पत्नी गोल्‍डी से जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की और साथ ही प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करने की जिद करने लगा. जब पत्नी गोल्डी ने इसका विरोध किया, जिससे नाराज होकर जबर सिंह ने पहले मारपीट की, फिर पैर से उसका गला दबाकर हत्या कर दी. बताया गया कि हत्या के बाद वह पास ही सो गया और सुबह उठकर अपने पिता भारत सिंह दोहरे को पूरी बात बताई. फिर खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मृतका के पिता बीरबल जाटव और भाई जितेंद्र जाटव ने पति और ससुर भारत पर मिलकर हत्या का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि मृतका की एक उंगली कटी हुई थी और चेहरे पर चोट के गहरे निशान थे. डीएसपी दीपक तोमर ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और परिजनों के आरोपों के आधार पर अन्य आरोपियों को भी शामिल किया जा सकता है. टीआई शिवप्रताप सिंह राजावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. परिजनों ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है.जब सुबह बेडरूम का दरवाजा खोला गया तो अंदर का मंजर देखकर सबकी रूह कांप गई. नई नवेली दुल्हन गोल्डी बिस्तर पर मृत पड़ी थी. उसका शरीर ठंडा पड़ चुका था और चेहरा खून से सना हुआ था. बिस्तर की चादर खून से लथपथ थी, दीवारों पर भी खून के धब्बे साफ नजर आ रहे थे. कमरे की हालत बेहद डरावनी थी, ऐसा लग रहा था जैसे वहां रात में कोई भयानक घटना घटी हो. चार महीने पहले जिस घर में शादी की खुशी थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है. परिजन और गांववाले सन्न हैं, किसी को यकीन नहीं हो रहा कि एक नई शुरुआत का ऐसा खौफनाक अंत होगा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. डॉक्टरों की टीम पूरी घटना की मेडिकल जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि महिला की मौत किन हालात में हुई और उसके शरीर पर चोटों की प्रकृति क्या थी? फिलहाल परिजन गहरे सदमे में हैं और गांव में गम का माहौल है. जिस घर में चार महीने पहले शादी की खुशी गूंजी थी, अब वहां चीख-पुकार मची है. आसपास के लोग भी स्तब्ध हैं और पूरे गांव में घटना को लेकर आक्रोश और शोक व्याप्त है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.