
राजा रघुवंशी हत्याकांड में जांच कर रही शिलांग SIT की टीम ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रतलाम के मंगलमूर्ति कॉलोनी में दबिश दी. यह टीम आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के रिश्तेदारों के घर पहुंची थी, जहां छानबीन के दौरान उन्हें एक महत्वपूर्ण बैग बरामद हुआ है, जो अब जांच में नया मोड़ ला सकता है.
सूत्रों के अनुसार, एसआईटी टीम ने सिलोम जेम्स की ससुराल में तलाशी ली, जहां रसोई (कीचन) में एक बैग छिपाकर रखा गया था. इस बैग को जब्त करते हुए टीम ने मौके पर मौजूद गवाहों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार किया. बताया जा रहा है कि इस बैग में कुछ दस्तावेजों के अलावा एक लैपटॉप भी मिला है, जिसकी जांच एसआईटी टीम करेगी कि इसका कनेक्शन हत्याकांड से है या नहीं.इस कार्रवाई के दौरान आरोपी सिलोम जेम्स की पत्नी और साली भी एसआईटी टीम के साथ मौजूद थीं. माना जा रहा है कि उनकी उपस्थिति में तलाशी ली गई ताकि कानूनी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी की जा सके.
हत्याकांड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बैग में जो सामग्री बरामद हुई है, वह जांच में बेहद अहम साबित हो सकती है. लैपटॉप में ऐसी जानकारियां या ईमेल/मैसेज हो सकते हैं जो आरोपी की भूमिका या साजिश को स्पष्ट कर सकते हैं.कार्रवाई के बाद शिलांग एसआईटी की टीम आरोपी सिलोम जेम्स को साथ लेकर इंदौर रवाना हो गई है. संभावना है कि इंदौर में उसे आगे पूछताछ के लिए किसी साइबर या फॉरेंसिक विशेषज्ञ के समक्ष पेश किया जाएगा. इससे पहले एसआईटी टीम ने रतलाम में ही कुछ अन्य स्थानों पर भी सिलोम जेम्स की गतिविधियों की जानकारी एकत्र की थी.
गौरतलब है कि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने मध्यप्रदेश से लेकर मेघालय तक राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी थी. आरोपी सिलोम जेम्स की गिरफ्तारी के बाद से ही जांच एजेंसियां मामले की गहराई से पड़ताल कर रही हैं. शिलांग से आई एसआईटी टीम अब इस बैग से मिली सामग्री को केस की मुख्य कड़ी के रूप में देख रही है.अब देखना यह होगा कि यह बैग और लैपटॉप राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में कितनी मदद करते हैं.