
संवाददाता विशाल सिंह गाजीपुर
खानपुर एवं थाना सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए मंगलवार को तीन शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में एक ₹25,000 का इनामी बदमाश भी शामिल है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सीएचसी खानपुर भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई अंजाम दी गई। बताया गया कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में थानाध्यक्ष खानपुर अपनी टीम के साथ पोखरा मोड़ पर चेकिंग अभियान में जुटे थे, तभी तीन संदिग्ध युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भुझउआ की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। तीनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर युवकों ने पुलिस टीम पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की और मौके से भाग निकले। थानाध्यक्ष खानपुर ने तत्परता दिखाते हुए कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्रसारित की और प्रभारी निरीक्षक सैदपुर को दूरभाष पर सूचित कर मोर्चाबंदी के निर्देश दिए। सैदपुर पुलिस ने बूढ़ीपुर मोड़ पर पहले से ही घेराबंदी कर रखी थी। बदमाशों ने खुद को घिरा हुआ देखकर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए देसी तमंचों से तीन राउंड फायरिंग की।
इस अप्रत्याशित हमले पर पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ संयमित तरीके से जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी खानपुर भेजा गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इस प्रकार हुई:- अविनाश यादव, पुत्र स्वर्गीय भरत यादव, निवासी कूड़ालंबी, थाना खानपुर – ₹25,000 का इनामी,विकास उर्फ करिया यादव, पुत्र रामकुँअर, निवासी नरकटा फोक, थाना चन्दवक, जिला जौनपुर,देवेंद्र चौहान उर्फ कल्लू, पुत्र वीरेंद्र चौहान, निवासी कैंथवलिया, थाना खानपुर
पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग का कारण यह बताया कि वे पहले से दर्ज मुकदमों में वांछित चल रहे थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया। बदमाशों के पास से पुलिस ने 02 अदद देसी तमंचा (.315 बोर), 01 अदद देसी तमंचा (.312 बोर), 03 खोखा कारतूस, तथा 05 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। इस कार्रवाई के बाद संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:-प्रभारी निरीक्षक सैदपुर,थानाध्यक्ष खानपुर,थाना सैदपुर एवं थाना खानपुर की संयुक्त पुलिस टीम,जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस का अभियान अनवरत जारी रहेगा।