
अंबेडकरनगर:छठवीं मोहर्रम को अब्दुल्लाहपुर में इमाम हुसैन अ.स की याद में निकाला गया जुलूस
कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने अपनी शहादत देकर न सिर्फ इस्लाम को बचाया बल्कि पूरी इंसानियत को बचा लिया। इसीलिए हजरत इमाम हुसैन से मोहब्बत करने वाले लोगों में न सिर्फ मुसलमान बल्कि गैर मुस्लिम जैसे हिन्दू मजहब, ईसाई मजहब, सिख मजहब और भी तमाम लोगों की तादाद है। छठवीं मोहर्रम को अब्दुल्लाहपुर में इमाम हुसैन अ.स की याद में निकाला गया। जुलूस के आयोजककर्ता कासिम अली ने बताया जुलूस इमामबारगाह अब्दुल्लाहपुर से बरामद होकर सुमित्रा जेटली इंटर कॉलेज के रास्ते कर्बला इमाम बाग में खत्म किया गया। जुलूस में अंजुमन हाय मातमी अंजुमन हैदरिया रजिस्टर्ड जिसके नौहाख्वान नाजिम, मीसम, शोयब, रौशन मेहंदी, शामीर, सुल्तान अली, कलीम, बब्बे और अंजुमन हैदरिया कदीम नौहाख्वान फैजान, हैदर, शबीह, मोनिस, वेकार ने नौहाख्वानी की। कासिम अली ने बताया जुलूस में साफ सफाई का खास ख्याल और शुद्ध पेय जल का इन्तेजाम किया गया ताकि जुलूस में आये हुए जायरीन को किसी प्रकार की असुविधा न उठानी पड़े।