बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना महराजगंज तराई क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाकर उसे बन्धक बनाकर मारपीट व जानमाल का भय दिखाकर जबरन धन उगाही करने की घटना का किया गया सफल अनावरण, घटना में शामिल 03 अभियुक्त गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी राजन राजभर पुत्र सुभाष राजभर निवासी जंगल बकुलहा थाना कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर का निवासी है, जो ग्राम पूरे बक्श धोकरा थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर में एक माह से रहकर मजदूरी (राजगीर) का काम कर रहा है, दि.02.07.2025 को लगभग 16:00 बजे वह शौच के लिए ग्राम के बाहर गया था। उसी समय उसी गांव की एक लड़की भी रास्ता पकड़कर जा रही थी, तभी उसी गांव के ही 1.मशीउल्ला 2. तौसीव पुत्रगण हकीकत उल्ला 3.सुहेल 4.अनस पुत्रगण एजाज 5. रिजवान पुत्र नवाब खान आ गए और वादी के ऊपर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाकर उसे मारने पीटने लगे तथा बंधक बनाकर उससे ढाई लाख रुपये मांगने लगे और डरा धमका कर उसके भाई अनूप का मो.न. ले लिया, और मशीउल्ला ने सुहेल के मो.नं. से उसके भाई से उसे छोडने के लिए रुपया मांगा तो उसके भाई ने बम्बई से 40 हजार रुपया ऑनलाइन भेज दिया, वादी को जान माल की धमकी देकर वादी के भाई से शेष दो लाख रुपए भी देने को कहने लगे, पीड़ित किसी तरह जान बचाकर भागकर थाना महराजगंज तराई पर आकर घटना के संबंध में एक तहरीरी सूचना दिया जिसके आधार पर थाना महराजगंज तराई पर विभिन्न धाराओं में मु0 बीएनएस बनाम मशीउल्ला आदि 5 ऩफर पंजीकृत किया गया।

04.07.2025 को थाना महराजगंज तराई पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर शिवानगर प्राइमरी स्कूल के पास से घटना के मुख्य अभियुक्त 1. मशीउल्ला पुत्र हकीकत उल्ला 2. सुहेल पुत्र एजाज 3. अनस पुत्र एजाज निवासीगण धोकरा मश0 पूरेबक्श थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर को विभिन्न धाराओं बीएनएस के जुर्म में गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
वी ओ
अभियुक्तो से गहन पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि राजन मूलत: कुशीनगर का रहने वाला है जो पिछले 01 माह से हमारे ही गाँव में राजगीर का काम कर रहा था, हम लोगों ने सोचा कि यह बाहरी आदमी है इसे अगर किसी झूठे मामले में फँसाया जाय तो अच्छा पैसा मिलेगा और इसकी कहीं कोई शिकायत भी नहीं होगी। हम लोग दिनांक 03.07.2025 को राजन पर नजर रखे थे, वह जैसे शौच के लिए गाँव के बाहर गया, हम लोग भी उसके पीछे-पीछे छिपकर चल दिए, उसी समय मेरे गाँव की एक लड़की हमारी विरादरी की उसी रास्ते से जा रही थी। हम लोगों ने राजन से कहा कि तुम मेरे गाँव की लड़की को छेड़े हो तुम्हारे ऊपर बलात्कार का केस लगेगा और उसे हम लोगों ने डराने के लिए मारा पीटा और उसे धन उगाही की नियत से गाँव के बाहर एकांत में नाले के किनारे ले जाकर उसे बंधक बना लिया और हम लोगों ने कहा तुम्हें अगर बलात्कार से बचना है, जान प्यारी है तो 2.5 लाख रुपये यहीं पर मँगवाओ, इस पर राजन डर गया। उसने अपने भाई का नम्बर दे दिया। हम लोगों ने उसके भाई को फोन मिलाकर 2.5 लाख रुपये माँगा तो उसने 40 हजार रुपये हम लोगों को ऑनलाइन भेजा, हम लोग उसके भाई से बताए कि शेष 02 लाख रुपये भी जब भेज दोगे तभी तुम्हारे भाई राजन को छोड़ा जाएगा और हम लोग पैसा आने का इंतजार करने लगे, इसी बीच हम लोगों को पता चला कि घटना की सूचना पुलिस को हो गयी है, हम लोग राजन को धमका कर कि कहीं कुछ बताना मत नहीं तो हाथ पैर काट देगें और हम लोग उसे छोड़कर भाग गये।