
सरयू नदी के कटान से सैकड़ो परिवारों का जीवन खतरे में
अंबेडकर नगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के मांझा कम्हरिया गांव में सरयू नदी के कटान से 250 परिवारों के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है। वहीं बाढ़ से बचाव को लेकर प्रशासन के इंतजाम पर्याप्त नहीं हैं। बचाव की स्थायी व्यवस्था की मांग को लेकर ग्रामीण और कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोमवार व मंगलवार पूरी रात कटान स्थल पर डटे रहे। जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि जब तक स्थायी समाधान नहीं होता, धरना समाप्त नहीं किया जाएगा।जिलाध्यक्ष के साथ नौजवान भारत सभा के इकाई प्रमुख समाजसेवी मित्रसेन, दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता और गांव के ग्रामीण रात भर नदी किनारे कटान स्थल पर डटे रहे। सोमवार को एसडीएम आलापुर सुभाष सिंह,तहसील पद्मेश श्रीवास्तव व सीओ आलापुर ने मौके पर पहुंचकर समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने धरना जारी रखने का निर्णय लिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि सरयू नदी की बाढ़ और कटान से गांव के करीब चार हजार लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है। लोग लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। हम तब तक नहीं हटेंगे जब तक कटान की रोकथाम के लिए स्थायी कार्य शुरू नहीं हो जाता। धरने में प्रमुख रूप से उदयभान मिश्र, कुलदीप उपाध्याय, दीपक मिश्र, अशोक सत्यार्थी, शांति देवी, रविषेक यादव, नवीं रजा सहित बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोग, महिलाएं और युवा शामिल रहे।