
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय अपने 10 जुलाई की शाम समर्थकों के साथ वाराणसी के कैंट विधानसभा में सड़कों पर निकले थे. इस दौरान जल जमाव और अनेक असुविधाओं को लेकर उन्होंने शासन प्रशासन पर जमकर निशाना साधा था. अब इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में उनके समेत 30 से अधिक लोगों के खिलाफ अव्यवस्था फैलाने के आधार पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत सिगरा थाने से ABP News कों मिली जानकारी के अनुसार कल कांग्रेस नेता अजय राय करीब 50 से अधिक संख्या में अपने समर्थकों के साथ वाराणसी के सड़कों पर निकले थे. इस दौरान भारी भीड़ होने की वजह से आमजन को ट्रैफिक से जूझना पड़ा, अव्यवस्थाएं हुई. और इसके आधार पर कांग्रेस नेता अजय राय सहित 10 नामजद और 30 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.10 जुलाई की शाम कांग्रेस नेता अजय राय अपने समर्थको के साथ कैंट विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे. इसी क्षेत्र में बीते दिनों नाइट मार्केट पर चले बुलडोजर करवाई स्थल पर भी उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की थी. इसके बाद जल जमाव और अन्य असुविधाओं को लेकर भी उन्होंने शासन प्रशासन पर जमकर हल्ला बोला था. उनका कहना था कि शासन के भ्रष्टाचार और मनमाने रवैया की वजह से बनारस की जनता त्रस्त है. मूलभूत सुविधाओं से भी लोग वंचित हो जा रहे हैं. जिस दौरान उन्होंने जल जमाव और अधूरे कार्य को भी दर्शाया था.