
पाकिस्तान में बीते कुछ दिनों से तख्तापलट की अफवाह चल रही है और यह अब काफी तेज भी हो गई है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ताकत बढ़ने के बाद राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की कुर्सी पर नजर गड़ाए बैठे हैं. हालांकि अब सरकार का इस मामले पर बयान आ गया है. पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने सभी खबरों को नकारते हुए इन्हें अफवाह करार दिया है.
गृहमंत्री नकवी ने तख्तापलट की खबरों को गलत बताया है. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटऑर्म एक्स पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, ”हमें पता है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर के खिलाफ दुर्भावना से भरे कैंपेन के पीछे कौन है. मैंने साफ कहा है कि राष्ट्रपति को इस्तीफा देने के लिए किसी ने नहीं कहा और न ही आर्मी चीफ राष्ट्रपति बनने की ख्वाहिश रखते हैं.” भारत में पाकिस्तान के अधिकतर नेताओं और सेलिब्रिटीज के सोशल अकाउंट बैन हैं. इसी वजह से नकवी का एक्स पोस्ट भारत में नहीं दिख रहा.
पाकिस्तान में क्यों उठी तख्तापलट बात
पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शिकस्त खाने के बाद आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बना दिया था. मुनीर पाकिस्तान के दूसरे फील्ड मार्शल बने हैं. इससे उनकी शक्ति और ज्यादा बढ़ गई है. दावा किया जा रहा था कि मुनीर सरकार के कामकाज में दखल देने लगे हैं. वे राष्ट्रपति बनने की चाह रखते हैं, लेकिन अब नकवी ने इस तरह की खबरों को गलत ठहराया है.
बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं मुनीर
गौरतलब है कि आसिम मुनीर को तीन के लिए आर्मी चीफ बनाया गया था. उन्हें साल 2022 में जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन इसके बाद कार्यकाल को पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया. मुनीर अपने बयानों की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं. वे भारत के खिलाफ कई बार जहर उगल चुके हैं. मुनीर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी भारत को लेकर काफी कुछ गलत बोल गए थे.