
बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार 19 जून, 2025 की रात एनकाउंटर में एक बदमाश लालबाबू राय पुलिस की गोली से घायल हो गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के बारमतपुर इलाके की है. लालबाबू राय के पैर में गोली लगी है. गोली लगने के बाद पुलिस उसे लेकर एसकेएमसीएच गई जहां उसका इलाज चल रहा है. पिछले महीने पताही इलाके में पंचायत समिति सदस्य के पति संजय कुमार चौधरी उर्फ रामनवमी चौधरी की हत्या हुई थी उस मामले में यह मुख्य शूटर था.
बताया जाता है कि लालबाबू राय कई मामलों में आरोपी है. दो महीने पहले संजय के चचेरे भाई और प्रॉपर्टी डीलर राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की गोली मारकर हत्या की गई थी. उसमें भी लालबाबू राय का नाम आया था. पुलिस को मौके से एक पिस्टल मिली है.
अंधेरे का फायदा उठाकर भागे अन्य साथी
जानकारी के अनुसार, सदर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि लालबाबू राय अपने साथियों के साथ बारमतपुर के एक बगीचे में है. सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई एक्शन में आ गई. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. जब लालबाबू और उसके साथियों ने पुलिस को देखा तो फायरिंग करने लगे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई. घटना में लालबाबू के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे. सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि लालबाबू के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उसके फरार साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.