यूपी के रामपुर में ससुर के साथ भागी बहू के मामले में नया मोड़ सामने आया है. ससुर की पहली पत्नी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि किस तरह नाबालिग बेटे को शादी के लिए मनाया गया था

कहा जाता है कि बहू और ससुर का रिश्ता भी वैसा ही होता है, जैसे बाप-बेटी का. लेकिन उत्तर प्रदेश के रामपुर में कलियुगी बाप ने अपने ही बेटे की होने वाली दुल्हन छीन ली और बहू संग घर से रफूचक्कर हो गया था. 8 दिन बाद जब दोनों वापस लौटे तो ससुर और बहू नहीं बल्कि पति और बीवी थे. अब इस मामले में एक और नई जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि बेटा शादी के लिए तैयार नहीं था क्योंकि वह नाबालिग था. मगर तब पिता ने उसे मारपीटकर शादी के लिए तैयार कर लिया. मगर, शादी से पहले पिता खुद ही बहू को भगा ले गया. आइए जानते हैं सबकुछ…
बताया जा रहा है कि शकील नाम के शख्स ने अपने नाबालिग बेटे का रिश्ता खेमपुर गांव की एक लड़की से तय किया था. परिवार वालों ने इस पर आपत्ति जताई, लेकिन शकील ने अपनी पत्नी और बच्चों को मारपीट कर जबरदस्ती रिश्ते के लिए राजी कर लिया. शकील की पत्नी ने बताया कि वह लगातार दबाव और घरेलू हिंसा का शिकार होती रही.
रिश्ता तय होने के बाद शकील और होने वाली बहू के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई. दिन भर और रात में कॉल चलती रहती थी. जब परिवार ने इस पर सवाल उठाया, तो शकील ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. शकील की पत्नी ने बताया कि उन्होंने दोनों को कई बार संदिग्ध हालत में देखा. जब उनके बेटे ने भी आपत्ति जताई, तो शकील भड़क गया.
शकील की पत्नी अब दर-दर भटक रही हैं और इंसाफ की गुहार लगा रही हैं. उनका कहना है कि उनके पति ने जिस लड़की को उनके बेटे की बीवी बनाना था, उसी को अपनी पत्नी बना लिया. अब वह लड़की उनकी सौतन बन गई है. उनके मायके में कोई नहीं है जो उनकी मदद कर सके. तीनों बेटे अपनी मां के साथ हैं और पिता के इस कदम से बहुत दुखी हैं.