रिपोर्ट : अरविन्द सिंह

प्यार की कोई उम्र, कोई सीमा नहीं होती । लेकिन बिहार के जमुई में जो हुआ उसके बाद ये कहा जा सकता है कि प्‍यार की कोई रिश्तेदारी भी नहीं होती है । प्यार बेशर्म भी हो सकता है, प्यार पागल भी हो सकता है और प्यार बेहूदा भी हो सकता है | जिस तरीके का कृत यह महिला ने की है इससे यह साबित हो जाता है कि प्यार में बेशर्मी की सभी हदे पार हो सकती है | यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सभी लोगों तक पहुँच चुकी है और सबकी प्रतिक्रियाएं भी आ रही है लोग कह रहे हैं कि प्यार न केवल अंधा होता है बल्कि बेशर्म और बेहूदा भी हो सकता है |

बिहार के जमुई जिले में एक शादीशुदा महिला ने अपने ही रिश्तेदार, यानी पति के भतीजे से इश्क कर लिया । रिश्तों की सारी मर्यादाएं तोड़ते हुए वह न सिर्फ प्रेमी के साथ घर से भाग गई, बल्कि कोर्ट में बयान देकर उसी से शादी भी रचा ली। उसके बाद दोनों ने गांव के शिव मंदिर में भी सबके सामने विवाह किया। इस मौके पर महिला का पति भी मौजूद था। जानकारी के मुताबिक टाउन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली आयुषी की शादी आठ साल पहले विशाल दुबे से हुई थी । दोनों की एक बेटी भी है और परिवार में सब कुछ सामान्य चल रहा था, और यह तब तक ठीक था जब तक कि दो साल पहले गांव का ही युवक सचिन उनकी जिंदगी में नहीं आया । रिश्ते में सचिन, विशाल का भतीजा लगता है । आयुषी और सचिन के बीच नजदीकियां बढ़ीं और मुलाकातें छिप-छिपकर होने लगीं। पति विशाल को जब पत्नी के इस रिश्ते की भनक लगी, तो उसने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने दोनों को बुलाकर समझाया तो मामला कुछ समय के लिए शांत हो गया। लगा कि अब सब कुछ सामान्य हो जाएगा, लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। आयुषी ने साफ तौर पर कह दिया कि वह अब सचिन के साथ ही रहना चाहती है। आखिरकार छह दिन पहले आयुषी रातोंरात घर से गायब हो गई। विशाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी को सचिन ने हथियार के बल पर अगवा कर लिया है। पुलिस ने जब दबाव बनाया, तो आयुषी और सचिन कोर्ट में आत्मसमर्पण करने पहुंचे। कोर्ट में बयान के दौरान आयुषी ने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से सचिन के साथ रहना चाहती है। बेटी की जिम्मेदारी विशाल को सौंपी गई और आयुषी ने कोर्ट से निकलते ही गांव के ही शिव मंदिर में सचिन के साथ सात फेरे ले लिए। गांव में यह खबर जंगल में आग की तरह फैली। ग्रामीणों ने खुलकर इस रिश्ते का विरोध किया और दोनों के खिलाफ नारेबाजी तक हुई । हालात ऐसे बने कि सचिन और आयुषी को गांव छोड़ना पड़ा । अब यह प्रेमी जोड़ा कहाँ रह रहा है इसकी किसी को खबर तक नहीं है | इस घटना के बाद परिवार के लोगों में मायूसी है और माथे पर चिंता की लकीरे | पति खुद को सही साबित करने के लिए उलझे मन से यही कहता हुआ नजर आरहा है कि वो भाग गई कोई बात नहीं बात तो तब बिगड़ती जब मेरा भी हाल राजा रघुवंशी और सौरब राजपूत जैसा होता | सोशल मिडिया पर लोग ये कमेन्ट भी कर रहे हैं कि अच्छा हुआ घर छोड़कर भाग गई | आरुसी दूसरी मुस्कान और सोनम तो नहीं बनी | फिलहाल जो देश के हालात है वो चिंताजनक हैं | सोशल मीडिया पटा पडा है ऐसी ख़बरों से | एक लहर चल पड़ी है | और अगर यह लहर ऐसे ही चली तो आने वाला समय बहुत ही भयावह होगा | इस पर कोई ठोस पहल करनि पड़ेगी चाहे वो पहल सरकार की तरफ से हो या समाज की तरफ से | वैसे आप की क्या राय है कमेन्ट करके जरुर बताएं | धन्यबाद |