इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी पांच आरोपियों को उनकी आठ दिन की पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद गुरुवार को शिलांग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया जाएगा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी समेत पांचों आरोपियों को गुरुवार को शिलांग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां उनकी पुलिस हिरासत को और बढ़ाने की मांग की जाएगी.

अधिकारी ने कहा, “हमें मामले के बारे में उनसे आगे की पूछताछ के लिए सभी आरोपियों की पुलिस हिरासत की जरूरत है.” राजा रघुवंशी (28) और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (24) गत 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में नोंग्रियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद लापता हो गए थे.

गिरफ्तारी के बाद, सभी पांचों आरोपियों सोनम और चार अन्य उसका कथित प्रेमी राज सिंह कुशवाह (21), आनंद सिंह कुर्मी (23) आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) को 11 जून को शिलांग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया. अदालत ने सभी पांचों आरोपियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

11 मई को हुई थी सोनम और राजा की शादी

सोनम और राजा की शादी 11 मई को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे. इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी का क्षत-विक्षत शव गत 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा-चेरापूंजी इलाके में वेई सावडोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक खाई से बरामद किया गया था.

आठ दिन बाद मिला था राजा का शव

यह दंपति पूर्वोत्तर राज्य के लोकप्रिय पर्यटन स्थल से अपने हनीमून टूर के दौरान ‘लापता’ होने के आठ दिन बाद मिला था. राजा के शव की बरामदगी के बाद, मेघालय पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया और अपनी जांच का रुख बदलते हुए हत्या के मामले में सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.