
Name —तौक़ीर सिद्दीकी
Place—अयोध्या।
Date —9/7/25
रुदौली (अयोध्या)
यूं तो नगर पालिका रुदौली अपने ग़ैर जिम्मेदाराना रवैया से हमेशा सुर्खियों में रहती है ताज़ा मामला आज नगर पालिका परिषद रूदौली के बाबू कल्याण सिंह वार्ड के मोहल्ला वज़ीरगंज का है जहां बारिश के कारण बुधवार की सुबह ग्यारह बजे नगर पालिका की लापरवाही के कारण जमीन में उतरे करंट की चपेट में आई 5 वर्षीय बालिका को बचाने दौड़ी 60 वर्षीय दादी भी करंट की चपेट में आई जिससे दादी पोती की दर्दनाक मौत हो गई । हादसे को लेकर नगर पालिका व विद्युत विभाग आमने सामने विद्युत विभाग के अवर अभियंता अमरदीप श्रीवास्तव ने बताया कि स्ट्रीट लाइट के रख-रखाव के सम्बन्ध मे कई बार पालिका के जे.ई व अधिकारियो को सूचित किया गया है,घटना अत्यंत दुःखद है,घटना के लिए विद्युत विभाग नहीं,नगर पालिका रुदौली जिम्मेदार है।
घटना के बाद ग्रामीणों का जमावड़ा व रूदौली कोतवाल सजंय मौर्य सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।