मध्य प्रदेश का सोनम और राजा रघुवंसी मामला खासा चर्चा में रहा. लेकिन अब हरियाणा में दिव्या की बेवफाई भी चर्चा में हैं. दिव्या की बेवफाई और उसके प्रेमी इंस्पेक्टर की वजह से उसके पति मगन ने जान दे दी. अब पूरा मामला सुर्खियां बटोर रहा है. दिव्या ने प्रेमी के साथ मिलकर उसके भोलेपन का फायदा उठाया. यही बात पति मगन सहन नहीं कर सका और अपनी जान दे दी. दरअसल, हरियाणा के रोहतक का यह मामला है. रोहतक जिले के डोभ गांव के रहने वाले मगन ने पत्नी की बेवफाई की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया. चार साल पहले मगन ने दिव्या से शादी की थी और दोनों का चार साल का बच्चा भी है. दिव्या खुद को होटल में मैनेजर बताती थी. लेकिन वह मुंबई में बार डांसर थी. उसकी नजर मगन की करोड़ों रुपये की जमीन पर थी और वह चाहती थी कि मगन अपने माता पिता की हत्या करने के बाद किसी तरह जमीन बेच दे और पैसे उसे मिल जाएं. हालांकि, मगन ऐसा नहीं कर रहा था.फिर दिव्या ने एक दिन उसे अपने प्रेमी महाराष्ट्र पुलिस के इंस्पेक्टर के साथ डांस और रंगरलियां मनाते हुए वीडियो मगन को भेजा और इससे आहत होकर मगन ने अपनी जान दे दी. मरने से पहले मगन ने 4 मिनिट 2 सेकंड का वीडियो बनाया और कहा कि पत्नी और उसके प्रेमी उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं. मगन ने वीडियो में बताया कि उसने फसल और गहने बेच पत्नी के खाते में 5 लाख भेजे थे, जिसके अगले दिन उसकी पत्नी ने प्रेमी के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए.