
संवाददाता विशाल सिंह सैदपुर
सैदपुर। नगर के कई वार्डों में बुधवार की शाम को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया और जहां कमियां मिलीं, उन्हें सुधारने को लेकर ईओ को निर्देशित करते हुए उन्हें कागज में दर्ज कराया। बुधवार की शाम को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड व नायब तहसीलदार अजय वर्मा नगर पंचायत के ईओ लल्लन यादव आदि के साथ सबसे पहले वार्ड 1 में पहुंचे। वहां हाईवे से अंदर गली में वो पहुंचे तो वहां गंदगी मिली। जिस पर सफाई का निर्देश दिया। सफाईकर्मी साथ चल रहे थे। तभी वार्ड का एक युवक आया और उसने नाली के ओवरफ्लो होने की शिकायत की तो अधिकारी उसके साथ चले गए। वहां जाकर देखा कि खुली नाली का पानी ओवरफ्लो होकर दूसरे की जमीनों में जा रहा है। जिसमें मच्छर लग रहे हैं। ऐसे में उन्होंने ईओ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उसका निस्तारण कराने को कहा। वहां से आगे बढ़ने पर नगर पंचायत के कर्मी ने शिकायत किया कि वार्ड में एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया गया है और सफाई करने जाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा धमकाया जाता है और उसके घर की महिलाओं द्वारा झगड़ा किया जाता है। जिसके बाद कोतवाल योगेंद्र सिंह के साथ वहां जाकर अधिकारियों ने चेतावनी दी और अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। इसके बाद सभी अधिकारी वार्ड 2, 12 व वार्ड 13 में भी पहुंचे और जहां कमियां मिलीं, उन्हें सुधारने का निर्देश दिया।