हैदराबाद: तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले के जीडिमेटला इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 39 वर्षीय महिला की मौत के मामले ने पुलिस को भी चौंका दिया. हत्या का आरोप खुद उसकी बेटी और उसके प्रेमी पर लगा है. पुलिस के मुताबिक, महिला की बड़ी बेटी का इंस्टाग्राम पर शिवा नामक युवक से प्रेम संबंध था, जिसका घरवालों ने विरोध किया था. बेटी हाल ही में शिवा के साथ भाग गई थी, जिसके बाद मां ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला और लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया. इसके बाद महिला ने शिवा के खिलाफ औपचारिक शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने कहा कि कार्रवाई के लिए कोर्ट के आदेश का इंतजार है. इसी बीच, महिला की हत्या हो गई.
महिला की बहन ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका की बहन शोभा ने आरोप लगाया कि यह हत्या उसकी भांजी और शिवा ने मिलकर की है. उन्होंने बताया, ‘मेरी बहन की बेटी इंस्टाग्राम पर शिवा नाम के लड़के से मिली थी. कुछ दिन पहले वह उसके साथ भाग गई थी. बहन ने शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस दोनों को वापस ले आई. इसके बाद बहन ने लड़के के खिलाफ शिकायत भी दी, लेकिन पुलिस ने कोर्ट ऑर्डर का हवाला दिया. फिर मेरी बहन की हथौड़े से हत्या कर दी गई.’
पुलिस अधिकारी एसीपी बालानगर ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और हर पहलू की गहनता से जांच की जाएगी.