
संवाददाता विशाल सिंह सैदपुर
बड़े गर्म जोशी के साथ खानपुर में मोहर्रम के आखिरी दिन उठी ताजिया खानपुर।आखरी रात है मुंह अश्कों से धो लेने दो, आज शब्बीर पर दिल खोल के रो लेने दो…।’ इस नौहे के साथ रविवार को मोहर्रम के आखिरी दिन मोहर्रम पर ताजिये का जुलूस खानपुर चौक से पूरी अकीदत के साथ निकाला गया। जुलूस खानपुर कर्बला पर खत्म हुआ।सुबह की नमाज के बाद मौलाना ने इमाम हुसैन की शहादत पर रोशनी डाली। मजलिस के बाद करीब शाम 4:00 बजे मोहर्रम का ताजिया खानपुर चौक से नार-ए-तकबीर या हुसैन के के साथ जुलूस बाजार होते हुए कर्बला तक पहुंचा। यहां ताजिया को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इसके बाद देर शाम मौलाना ने खिताब किया। इस मौके पर खानपुर पुलिस की सुरक्षा दुरुस्त रही। क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस मौके पर गुलाम गौस, अब्दुल कलाम, मोहसिन अंसारी,शाहबाज, सद्दाम, अब्दुल लतीफ, अब्दुल शब्बीर ,तौफीक, शहाबुद्दीन, मीरहसन,इब्नेअली, नसीम,सुभानी व तमाम लोग मौजूद थे