
बालोद / हाशिम कुरैशी
➡️ पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी तत्काल गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देशन पर थाना देवरी बालोद पुलिस की सख्त कार्यवाही।
➡️ जे०सी०बी० वाहन घर में घुसने को लेकर घर वाले द्वारा जेसीबी चालक के साथ किए थे मारपीट।
➡️ मामले को नियंत्रित करने सहायता मे पहुंची पिनकापार पुलिस पर ही आरोपियों द्वारा किया गया था हमला।
मामला पुलिस चौकी पिनकापार थाना देवरी क्षेत्र का है। दिनांक 25.06.2025 के रात्रि करीबन 09:15 बजे पिनकापार के एक घर में जे०सी०बी० चालक द्वारा गाडी के सामने अचानक मवेशी आ जाने पर मवेशी को बचाने के प्रयास में जितेन्द्र कुमार सतनामी के घर जेसीबी घुस गया। जिससे घर का दीवाल क्षतिग्रस्त होने पर घर वालों के द्वारा जेसीबी चालक के साथ मारपीट शुरू कर दिया, उक्त घटना की सूचना पाकर पुलिस चौकी पिनकापार प्रभारी सउनि अजित महोबिया द्वारा चौकी स्टाफ के साथ मामले को नियंत्रित करने सहायता हेतु तत्काल घटना स्थल में पहुंचे थे जहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी। घटना स्थल पर जितेन्द्र एवं धनेश सतनामी निवासी पिनकापार द्वारा जेसीबी चालक की पीटाई कर रहे थे, पिंकापार पुलिस द्वारा अपने कर्त्तव्य के अनुरूप दायित्व निभाते हुए मामले को कंट्रोल करने जेसीबी चालक को वाहन में बैठाकर चौकी पिनकापार लाने का प्रयास कर रहे थे। इतने में दोनों आरोपीगण द्वारा जेसीबी चालक को और मारेंगे कहकर पिंकापार पुलिस के साथ ही वाद विवाद पर उतर आए, चौकी प्रभारी द्वारा समझाइश देने पर भी दोनों आरोपी नहीं माने उल्टा पुलिस को ही गाली गलौच करते हुए पुलिस पर ही हमला कर दिए।
उक्त घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिसपर पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के पर्यवेक्षण एवं एसडीओपी देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवरी दिनेश कुमार कुर्रे द्वारा दलबल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर जमा हुए भीड़ को पहले नियंत्रित कर मामला शांत कराया गया तदुपरांत पुलिस अधिकारी पर जानबूझकर आपराधिक बल का प्रयोग करने वाले हमलावर आरोपियों को शासकीय कार्य में बाधा डालकर मारपीट करने के मामले में थाना देवरी में अपराध क्रमांक 89/25 कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
आरोपीगण- 01 जितेन्द्र कुमार सतनामी पिता स्व अकल राम सतनामी उम्र 38 वर्ष
02. धनेश कुमार सतनामी पिता स्व अंकल राम सतनामी उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी ग्राम पिनकापार।