
प्रयागराज: हर लड़का-लड़की अपनी शादी के सपने संजोता है. विवाह को लेकर खास प्लानिंग होती है और भविष्य को लेकर अपने-अपने ख्वाब होते हैं. सुहागरात को लेकर हर नवविवाहित जोड़ा उत्सुक के साथ रोमांचित रहता है. मगर, सोचिए सुहागरात पर ही दूल्हा दुल्हन एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे तो मेहमान क्या सोचेंगे. दरअसल, एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन पर आरोप लगाया था कि उसने उसे चाकू दिखाकर 35 टुकड़े करने की धमकी दी. मगर, अब इस मामले में नया मोड़ आया है. अब दुल्हन रोती-रोती अपना दुख बता रही है. उसका कहना है कि सुहागरात में मेरे पीरियड की डेट थी, फिर भी संबंध बनाए. यहां तक कि उन्हीं ने चाकू दिखाकर डराने की कोशिश की. संबंध बनाने के बाद मुझे बताया कि उनकी पहले से ही बीवी और बच्ची है. आइए जानते हैं पूरा मामला…
यह है शुरुआती मामला
प्रयागराज के नैनी इलाके में रहने वाले कप्तान निषाद की शादी 29 अप्रैल को करछना डीहा के रहने वाले लक्ष्मी नारायण निषाद की बेटी सितारा से हुई थी. शादी तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. सारी रस्में अच्छे से हुई. मगर, सुहागरात पर जो हुआ, उसने तो दूल्हे के सारे अरमान चूर चूर कर दिए. अब बेचारा अपनी जान की दुहाई मांग रहा है. दूल्हे कप्तान निषाद का कहना था, ‘शादी के बाद जब मैं कमरे में गया तो सितारा ने चाकू दिखाते हुए धमकी दी कि उसे छूना नहीं, छुआ तो 35 टुकड़े कर देगी. मैं किसी और की अमानत हूं. इसके बाद सितारा पलंग पर सो गई और कप्तान सोफे पर. सितारा चाकू दिखाकर 3 रात धमकियां देती रही. आखिर कप्तान का धैर्य जवाब दे गया, जिसके बाद उसने अपनी मां को बात बताई. तब यह मामला खुला.’
मगर, दैनिक भास्कर ने दुल्हन सितारा से जब बात की, तो माजरा कुछ और ही निकला. उसने पति कप्तान निषाद के आरोपों को खारिज करते हुए अपना दर्द बताया. उसने कहा कि 30 अप्रैल को हंसी-खुशी विदा होकर ससुराल आई. रात में मुझे कप्तान के कमरे में भेजा गया. उस समय वो शराब के नशे में धुत था. उसने पहले अपने प्रेम संबंधों के बारे में बताया. उसने एक लड़की की तस्वीर दिखाकर कहा कि ये मेरी बीवी है. मेरी 7 साल की एक बेटी भी है.
दुल्हन ने कहा कि बाद में मैंने भी अपना बीता कल बताया. मैंने कहा कि मेरी भी एक लड़के से बात होती थी. तब उसने मुझे पीटा, पूरी रात कमरे में एक कोने में बैठाए रखा. मुझे प्यासा रखा, बाथरूम का पानी पीने को मजबूर किया. मैं क्या करती? 3 रातों तक यह सब झेलती रही, फिर भागकर झूंसी में मौसी के घर पहुंच गई. 12 दिन वहीं पर छिपी रही. मुझे नहीं पता था कि पति कप्तान ऐसी कहानी गढ़ देगा.
सितारा ने आगे कहा कि माना कि शादी से पहले मेरा अफेयर था. मगर, अब उस लड़के से बात नहीं होती है. यही सच है. अब जबकि कप्तान ने मुझे बदनाम कर ही दिया है, तो उसके खिलाफ केस करूंगी. सितारा ने यह भी बताया कि कप्तान लगातार धमकी दे रहा था कि उसके साथ सोऊं नहीं तो तुम्हें मार डालेंगे.
घर में मौजूद पिता लक्ष्मी नारायण निषाद गुस्से में थे. उन्होंने बताया- हर बाप अपनी बेटी के लिए अच्छा घर और लड़का देखता है. मैं उनके घर गया, परिवार भी ठीक लगा. लड़का कमाता नहीं है. फिर भी लगा कि शादी के बाद पिता के काम-धंधे में हाथ बंटाकर अपना परिवार चला लेगा. मेरी सबसे छोटी बेटी सितारा है, उसकी शादी में 16 लाख रुपए खर्च किए. पानी की तरह पैसा बहाया. बेटी शादी के बाद घर आई तो पता चला कि लड़के कप्तान की पहले से एक शादी हुई है. उसके एक बच्चा भी है.