||गणेश मौर्य: अंबेडकर नगर || 

 


अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को करीब 1:30 दोपहर के करीब सीबीआई एंटी करप्शन की छापेमारी में कमलेश नाम के एक व्यक्ति को एंटी करप्शन टीम ने40,000 घूस लेते धर दबोचा एंटी करप्शन टीम को सूचना मिली कि रेलवे के आरपीएफ इंस्पेक्टर जीएस गौतम किसी मामले में रिश्वत की मांग कर रहे हैं। दलाल कमलेश सोनकर के माध्यम से पैसे की वसूली हो रही थी।
आपको बताते चलें शुक्रवार शाम सीबीआई की टीम ने अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की। छापेमारी में आरपीएफ इंस्पेक्टर जीएस गौतम हेड कांस्टेबल हितेंद्र सिंह और उनके रखे हुए दलाल कमलेश को रंगे हाथ पकड़ा। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले रेलवे फाटक से एक ट्रैक्टर ट्राली का टकरा जाने के बाद इंस्पेक्टर और सिपाही ने ट्रैक्टर मालिक से मोटी रकम वसूली की तैयारी कर ली थी मगर खेल बिगड़ गया जब पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत लखनऊ सीबीआई में कर दी जैसे ही दिल फाइनल हुई सीबीआई टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत के साथ तीनों को रंगे हाथ पकड़ लिया देर रात तक बंद कमरे में पूछताछ चलती रही फिर इंस्पेक्टर सिपाही और दलाल को कड़ी सुरक्षा में लखनऊ लाया गया गिरफ्तार कर्मियों के खिलाफ पहले भी भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल चुकी हैं फिलहाल टीम उनकी अवैध संपत्ति और पुराने कारनामों की फाइल खंगाल में जुट गई है रेल यात्रियों के नाम पर रिश्वतखोरी का यह खुलाशे पूरे मंडल में चर्चा का विषय बन गया है सीबीआई और रेलवे अफसर फिलहाल चुप्पी शादी हुए हैं लेकिन इन पर बड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।