दिल्ली: हरियाणा, दिल्ली और आसपास के इलाकों में अपने आपराधिक कारनामों से दहशत फैलाए रखने वाले ‘काला राणा-नोनी राणा ब्रदर्स गैंग’ का भंडाफोड़ हो गया है. हत्या, रंगदारी और गैंगवार जैसे संगीन अपराधों के लिए कुख्यात इस गैंग का एक उभरता हुआ शूटर रोमिल वोहरा हाल ही में पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक, रोमिल का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद लंबा था और वह गैंग के लिए कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. लेकिन क्या आपको पता है कि रोमिल वोहरा, लॉरेंस बिश्नोई का जिगर का छल्ला था. तो चलिए हम आपको बताते हैं रोमिल के अपराध के इतिहास के बारे में.
रोमिल वोहरा, यमुनानगर के अशोक विहार का रहने वाला था. उसके माता-पिता फिलहाल जेल में हैं और घर पर ताला लगा हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि रोमिल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज थे. हाल ही में दिल्ली में एक मामले में पेश न होने के कारण पुलिस ने उसके घर पर नोटिस चस्पा किया था. हरियाणा प्रशासन ने भी उसके खिलाफ इसी तरह के नोटिस जारी किए थे.
रोमिल की सबसे बड़ी वारदात दिसंबर 2023 में यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह चौकी के पास हुआ ट्रिपल मर्डर था. पुलिस के अनुसार, रोमिल ने अपने तीन-चार साथियों के साथ शराब कारोबार से जुड़े तीन युवकों, बीजेपी नेता नरेंद्र राणा के चचेरे भाई वीरेंद्र राणा, यूपी के शामली जिले के पंकज मलिक और शराब ठेकेदार अर्जुन पर हमला किया. इस हमले में गैंग ने 60 से ज्यादा राउंड फायरिंग की, जिसके बाद तीनों की मौत हो गई. वारदात के अगले दिन नोनी राणा ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ली थी.

ट्रिपल मर्डर के बाद रोमिल पुलिस के लिए वांछित अपराधी बन गया था. उस पर इनाम भी घोषित किया गया था. 1 मई 2024 को स्पेशल सेल ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया. इसके बाद 15 मई को रोमिल ने यमुनानगर के व्यासपुर में एक आईलेट्स सेंटर पर 14 राउंड फायरिंग की. उसी रात उसने मोहाली में पंजाबी सिंगर पिंकी धालीवाल के घर पर रंगदारी न देने के कारण गोलीबारी की. इन वारदातों ने पुलिस पर दबाव बढ़ा दिया था. आखिरकार, एक मुठभेड़ में रोमिल मारा गया. वहीं इस केस में पुलिस पहले ही तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
लॉरेंस बिश्नोई से खास नाता
सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने नोनी राणा के साथ नया गठबंधन किया है. इस अलगाव की वजह लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई बताया जाता है, जिसे नवंबर 2024 में अमेरिका में फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया था. अनमोल को जमानत दिलाने में गोल्डी और गोदारा ने कोई मदद नहीं की, जिसके बाद लॉरेंस ने गोल्डी से सारे रिश्ते खत्म कर लिए. और नोनी राणा से हाथ मिला लिया था.