राजकोट: गुजरात के राजकोट में एक पत्नी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक महिला जिसका तलाक 12 दिसंबर को हुआ, वह अपने पति से दूरी बर्दाश्त नहीं कर पाई. इसके बाद वह महिला और उसका पति तलाक के चार दिन बाद लिव-इन-रिलेशन में आ गए. इस बीच दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने. लेकिन जब एक दिन महिला ने संबंध बनाने से इनकार किया तो पति ने जो किया हैरान कर देने वाला था. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, साल 2019 में इस महिला की शादी हुई थी. उसका पति, जिसके साथ उसने नई जिंदगी की शुरुआत की थी, शुरू में सब कुछ ठीक लग रहा था. 2022 में उनके घर एक प्यारे से बेटे ने जन्म लिया. लेकिन फिर शादी में अनबन होने लगी और छोटी-छोटी बातों पर झगड़े बढ़ने लगे. आखिरकार 12 दिसंबर 2024 को दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद उनके तीन साल के बेटे की कस्टडी पिता को मिली.
तलाक के सिर्फ पांच दिन बाद
तलाक के सिर्फ पांच दिन बाद, 17 दिसंबर 2024 को, महिला ने अपने बेटे के लिए अपने एक्स पति के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगी. लेकिन यह फैसला महिला के लिए सबसे गलत फैसला साबित हुआ. उसने आरोप लगाया कि इस रिश्ते के दौरान उसके एक्स पति ने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया. जब उसने इसका विरोध किया, तो उसने उसे और उनके बेटे को मारने की धमकी दी. पति का कहना था कि तलाक के बाद अब वह उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकती.

महिला ने बताया कि जनवरी 2025 में, उसके एक्स पति ने अहमदाबाद और फिर राजकोट में उसका शारीरिक शोषण किया. उसने उसकी आजादी छीन ली, उसका फोन नंबर बंद कर दिया, और एक नया नंबर दे दिया. उसने महिला को उसके माता-पिता से भी बात करने से रोका. इसी महीने, जब महिला के पिता का एक्सीडेंट हो गया, तो एक्स पति ने उसे उसके मामा के घर छोड़ दिया, ताकि वह अपने पिता की देखभाल कर सके. 23 जनवरी 2025 को, यह लिव-इन रिलेशन भी खत्म हो गया.
बेटे की कस्टडी अभी भी एक्स पति के पास थी. महिला और उसके परिवार ने कई बार कोशिश की कि बेटे को वापस लिया जाए, लेकिन उन्हें सिर्फ महीने में एक बार बच्चे से मिलने की इजाजत मिली. आखिरकार, 16 जून 2025 को, महिला ने अपने बेटे की कस्टडी के लिए कोर्ट में याचिका दायर की. साथ ही, उसने यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन में अपने एक्स पति के खिलाफ शिकायत दर्ज की, जिसमें उसने शारीरिक शोषण और धमकियों का जिक्र किया. पुलिस ने FIR दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी है.